कतरास के जोगता में भू धंसान, दो घर जमींदोज
कतरास के जोगता में भू धंसान, दो घर जमींदोज
बाल-बाल बचे लोग, आक्रोशित लोगों ने ठप किया परिवहन
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : बीते 15 अगस्त को बीसीसीएल की मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर में हुई भूंधसान की भयावहता से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर इसी मोहल्ला में जमीन धंस गई। रविवार अहले सुबह एक बड़े भू भाग में जमीन धंसने की घटना से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस घटना में दैनिक मजदूर नंदलाल भुइयां उर्फ अमका तथा जय कुमार मिश्रा का घर जमींदोज हो गया। नंदलाल की बेटी अंजनी कुमारी आंशिक रूप से जख्मी हो गई। दुर्गा भुइयां, अरुण भुइयां, शंकर भुइयां, चिंता देवी, शांति देवी, अजय कुमार चौधरी का मकान भी भू धंसान के चपेट में आ गया। भू धंसान स्थल से लगातार गैस रिसाव हो रहा है। लगातार हो रही इस तरह की घटना से मोहल्लावासी आक्रोशित हो उठे। लोगों ने कनकनी में संचालित हिल टाप हाइ राइज आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबी लदे वाहनों को रोक दिया। सूचना पाकर कनकनी कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद, सेफ्टी ऑफिसर नीतीश कुमार जोगता 11 नंबर पहुंचे। अधिकारियों ने भू धंसान स्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि अगस्त माह में हुई घटना के दौरान गोफ में तीन लोग दब गए थे। काफी जद्दोजहद के बाद तीनों को बाहर निकाला गया था।
पुनर्वास की व्यवस्था करे प्रबंधन
भू धंसान स्थल का निरीक्षण करने जोगता 11 नंबर पहुंचे कनकनी कोलियरी के अधिकारियों को प्रभावितों ने खरी खोटी सुनाई। ग्रामीण सुरक्षित जगह पुनर्वास कराने की मांग कर रहे थे। उनलोगों का कहना था कि प्रबंधन बार बार अन्य जगह बसाने की बात करती है, लेकिन फिर मामला ठंडा पड़ जाता है। पीओ नारायण ने कहा कि जरेडा के पुनर्वास की व्यवस्था है। प्रभावित अगर तैयार है तो प्रबंधन भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। समाचार लिखे जाने तक परिवहन ठप है।
ऐसे हुई घटना
ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह धरती में जोरदार कंपन होने लगा। देखते ही देखते जमीन में दरारें पड़ने लगी। किसी अनहोनी की आशंका से लोग अपने अपने घरों से सामान निकालने में जुट गए। कुछ ही देर में नंदलाल और जय कुमार का मकान जमींदोज हो गया। हालांकि घटना के समय जय कुमार का घर खाली था। 80 वर्षीय जय कुमार ने बताया कि मोहल्ला में हो रहे गैस रिसाव के चलते चार माह पूर्व वह दूसरे जगह रहने लगा है।