दुर्गापूजा को लेकर डीसी ने दिए दिशा निर्देश

0

दुर्गापूजा को लेकर डीसी ने दिए दिशा निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : दुर्गापूजा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में पूजा समितियों के साथ बैठक कर साफ सफाई, पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्या और सुझाव को सुना। इसमें सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, भूली ए ब्लॉक के पंडाल के पास शौचालय की साफ सफाई कराने, केंदुआ में नियमित जलापूर्ति कराने, करकेंद, केंदुआ, वासेपुर आरा मोड़, भूली थाना से नया बाजार सुभाष चौक तक तथा श्याम नगर से भूली ए ब्लॉक तक स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, रेलवे ट्रेनिंग स्कूल भूली से कुसुंडा तक की सड़क, गया पुल अंडर पास की सड़क को ठीक कराने के सुझाव प्राप्त हुए। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर नगर निगम ने रात में कचरा उठाने की व्यवस्था की है। पूजा पंडाल के पास मेला लगाने वाले आयोजक को साफ सफाई की जिम्मेदारी देनी होगी‌। इसके लिए उन्हें विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखने होंगे और उसके स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि मेला परिसर में सफाई रहे। स्ट्रीट लाइट के लिए नगर निगम ने सात सदस्यीय नाइट पेट्रोलिंग टीम तैयार की है। जो पूजा से लेकर छठ पूजा तक रात में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करेगी। उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर गया पुल अंडरपास की सड़क सहित अन्य खराब सड़कों के गड्ढों को भरकर उसे दुरुस्त किया जाएगा। जिससे दुर्गा पूजा में श्रद्धालु सुगमता से आवाजाही कर सके। साथ ही कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आगामी 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें दुर्ग पूजा को लेकर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश से पूजा समितियों को अवगत कराया जाएगा। उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, एसडीओ उदय रजक, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार सहित पूजा समिति के निसार अहमद, प्रदीप नारनोली, लक्ष्मण तिवारी,  राजेश्वर सिंह यादव, मुमताज कुरैशी, अक्षयवर प्रसाद, बिल्लू चट्टराज, रंजीत गंभीर, अजय सरकार, गोविंद राव, अखिलेश यादव आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *