प्रयागराज स्टेशन में विकास कार्य के लिए ट्रेनों के बदले मार्ग
प्रयागराज स्टेशन में विकास कार्य के लिए ट्रेनों के बदले मार्ग
डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन में चलने वाले उन्नयन कार्य के कारण दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जबकि एक जोड़ी ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन पर कुछ देर के लिए बंद तो कुछ देर के लिए ठहराव दिया है।
16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: गाड़ी संख्या18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाण-प्रयागराज-मानिकपुर मार्ग के बदले पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12381/12382 पूर्वा एक्सप्रेस (वाया गया) अब पं.दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज मार्ग के बदले पं. दीनदयाल उपाध्याय-मानिकपुर-प्रयागराज होकर चलेगी। 16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 13309/10 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अल्प समाप्ति/अल्प उत्पत्ति दिया गया है।