जमुआ में गोबर गैस प्लांट का शुभारंभ
जमुआ में गोबर गैस प्लांट का शुभारंभ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आज जिला परिषद अध्यक्षा, गिरिडीह की अध्यक्षता में पेयजल व स्वच्छता प्रमण्डल संख्या-1 गिरिडीह अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत “समुदाय गोबर गैस प्लांट” का उदघाटन प्रखंड जमुआ पंचायत तारा में किया गया। जिसमें गोबर गैस प्लान्ट में 300 सौ KG गोबर प्रतिदिन ग्रमीणों के सहयोग से डाला जाएगा। गोबर गैस प्लान्ट 12 क्यूबिक मीटर का हैं जिसमे लगभग 10-12 घर मे मीथेन गैस घरेलु कार्य के लिए मिलेगा।
उक्त कर्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा, सदस्य, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, ज़िला समन्वयक SBMG, जिला समन्वयक यूनीसेफ सुपपोर्ट Devnet, BPMU, सभी मुखिया, जागो फाउंडेशन प्रतिनिधि एबं जलसहिया व ग्रामीण उपस्थित हुए।