‘संकल्प‘ से मिली परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की इच्छाशक्ति

0

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : संकल्प नामक संस्था द्वारा पिछले 3 वर्ष से शिक्षा हेतु स्पॉन्सर्ड किए गए बच्चों ने 2022 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जमशेदपुर की इस संस्था द्वारा गिरिडीह जिले के दलित समुदाय से आने वाले तीन प्रतिभावान बच्चों को पिछले 3 साल से स्पॉन्सर किया जा रहा है और उन्हें पंचवटी पब्लिक स्कूल में पढ़ाया जा रहा है। संस्था स्कूल फीस के साथ साथ किताबें, कॉपियां, ड्रेस व स्टेशनरी भी स्पान्सर करती है।
इसी कड़ी में शीतलपुर रविदास टोला के रहने वाले सुरेश कुमार दास के पुत्र पवन कुमार ने कक्षा पांचवी में 95.1 अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नेपाली दास व पार्वती देवी की पुत्री प्रभा कुमारी ने 89.1 अंक लाकर अपनी कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं केदारनाथ पासवान की पुत्री अंजू कुमारी ने 78ः अंक प्राप्त किए।

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बताया कि संकल्प संस्था द्वारा गिरिडीह जिले में चार निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जाता है। इनमें लगभग 400 बच्चे प्रतिदिन 2 घंटे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शीतलपुर रविदास टोला, सीहोडीह रविदास टोला, दुर्गा मंदिर सीहोडीह और बिरहोर हॉस्टल गिरिडीह में चलने वाले इन सेंटरों में से कुछ प्रतिभावान बच्चों को चुनकर संस्था द्वारा उन्हें स्पॉन्स कर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया जाता है। संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट शिवेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षिका जूही कुमारी, पूजा कुमारी, कोमल कुमारी, शीतल कुमारी, शिक्षक अजय राणा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *