साइबर अपराध के आरोपित से इंस्पेक्टर का मुंशी ले रहा था घूस, एसीबी ने दबोचा
साइबर अपराध के आरोपित से इंस्पेक्टर का मुंशी ले रहा था घूस, एसीबी ने दबोचा
धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद इंस्पेक्टर कार्यालय में की कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : धनबाद एसीबी की टीम ने शनिवार को बेंगाबाद थाना परिसर में शनिवार को पुलिस
इंस्पेक्टर के मुंशी दीपक कुमार वर्मा को बीस हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मुंशी दीपक कुमार बेंगाबाद निवासी सीतराम मंडल से साइबर साइबर अपराध एक केस से उसका नाम
हटाने के लिए पैसा ले रहा था। गिरफ्तारी के साथ ही मुंशी दीपक की तबीयत खराब हो गई। एसीबी ने उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल
गिरिडीह में भर्ती कराया। एसीबी की टीम उसे रविवार को धनबाद लाएगी और वहां से उसे
धनबाद जेल भेजेगी। सूत्रों के अनुसार
सीताराम मंडल का नाम एक साइबर अपराध में आया
था। इस पर मुंशी दीपक कुमार वर्मा सीताराम मंडल को जेल नहीं भेजने के एवज
में डेढ़ लाख रुपए मांग रहा था। दीपक का कहना था कि उसे दूसरे
अधिकारियों को भी पैसे देने है। सीताराम पुलिस के इस दबाव से काफी डर गया
और इसकी शिकायत आकर उसने धनबाद एसीबी टीम को की। इसके बाद डीएसपी जीतेंद्र कुमार ने
दीपक कुमार वर्मा की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई। सीतराम मंडल पहली
किस्त बीस हजार रुपए लेकर उसके पास पहुंचा। मुंशी ने उसे सर्किल इंस्पेक्टर
के केबिन में बुलाया। जैसे ही उसने पैसे को पकड़ा बाहर मौजूद एसीबी की टीम
ने उसे दबोच लिया।