मधुबन में शिक्षण संस्थान के नजदीक हो रही थी तंबाकू की बिक्री, जांच टीम ने किया जब्त
मधुबन में शिक्षण संस्थान के नजदीक हो रही थी तंबाकू की बिक्री, जांच टीम ने किया जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम ने शनिवार को मधुबन एवं पीरटांड़ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के नजदीक की दुकानों में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद के बिक्री को लेकर जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में जैन उच्च विद्यालय के 100 गज के दायरे में दुकानों में तंबाकू उत्पाद के पाए जाने पर सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा 6 के आलोक में दो दुकानदारों पर अर्थदण्ड लगाया गया। तंबाकू उत्पादों को ज़ब्त कर लिया गया। दुकानदारों को अपराध की पुनरावृति पर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी दी गई। विद्यालय प्रबंधन को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का साईनेज लगाने का निर्देश दिया गया। जांच दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार एवं एनटीसीपी सेल के अभिजीत शाहदेव एवं मनीष कुमार आदि शामिल थे। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम के नोडल अधिकारियों पदाधिकारी डॉ कालिदास मुर्मू ने बताया कि सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (COTPA, 2003) के उलंघन होने की शिकायत नजदीक के थाने में की जा सकती है।