गिरिडीह को एनीमिया व कुपोषण मुक्त जिला बनाएं : उपायुक्त
गिरिडीह को एनीमिया व कुपोषण मुक्त जिला बनाएं : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समर अभियान के तहत कुपोषण निवारण व एनीमिया को कम करने के लिए रणनीतिक कार्यवाई के लिए जिला स्तरीय कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समर अभियान, पोषण माह व समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। समाज कल्याण एवं जेएसएलपीएस के द्वारा समर अभियान अन्तर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि गिरिडीह जिले में एनीमिया एवं कुपोषण को जड़ से खत्म करने की दिशा में माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कार्य के दौरान तकनीकी समस्या का त्वरित निराकरण कर कार्य दायित्व को पूर्ण करने का निर्देश दिया। समर अभियान के सफलता के साथ एनीमिया एवं कुपोषण जैसी समस्या से जिले को निजात दिलाने की दिशा में अभियान की टीम को स्वयं से रूचि एवं अपेक्षाओं को जागृत कर कार्य करने की बात कही। साथ ही अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल -01 एवम 02, पोषण विशेषज्ञ यूनिसेफ, झारखण्ड,रांची, प्रतिनिधि – राज्य पोषण मिशन रांची, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जे.एस. एल.पी. एस. गिरिडीह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।