उपायुक्त ने की डीएमएफटी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो के प्रगति की समीक्षा
उपायुक्त ने की डीएमएफटी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो के प्रगति की समीक्षा
जल एवं सड़क से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश
योजनाओं के लंबित एस्टीमेट जल्द उपलब्ध करने के निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पथ निर्माण विभाग, स्पेशल डिविजन, लघु सिंचाई, पीएचईडी, आरईओ, रूरल डेवलपमेंट, स्पेशल डिविजन, जरेडा, जुडको समेत अन्य विभाग द्वारा चल रहे कार्यों की उपायुक्त द्वारा क्रमवार समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारी से लंबित एस्टीमेट, टेंडर प्रक्रिया, एग्रीमेंट प्रक्रिया, कार्य अवधि, एनओसी समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों द्वारा कार्य में आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि जरूरत पड़ने पर समस्याओं के समाधान हेतु विभागों से राज्य स्तर पर भी बात की जाएगी। उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं को विभाग समय से पूरा करें। साथ ही उन्होंने पीएचईडी के पदाधिकारी को जल मीनार की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पानी की कोई भी परियोजना में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसी प्रकार की गड़बड़ी, मशीन खराबी आदि हो तो उसे तुरंत दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां सड़के खराब है या मरम्मत की आवश्यकता है, उसकी भी एक रिपोर्ट तैयार कर अगली मीटिंग में प्रस्तुत करें ताकि समय से आम जनता का कार्य हो सके। साथ ही छोटी-छोटी आधारभूत संरचना की कमी के कारण आम जनता को परेशान ना होना पड़े।
उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए मुमताज अली अहमद समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।