पश्चिम मध्य रेल में एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन मार्ग में परिवर्तन

0

पश्चिम मध्य रेल में एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन मार्ग में परिवर्तन

डीजे न्यूज, धनबाद : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में न्यू कटनी जंक्शन यार्ड में चलने वाले एनआई के कार्यों के कारण क ई ट्रेनों के परिचालन मार्ग में परिवर्तन किया गया है। साथ ही क ई ट्रेनों का परिचालन रद किया है। रेलवे ने इस बाबत सूची जारी की है।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें: 30 सितंबर को गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस तथा दो अक्टूबर को गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस गढ़वा रोड-चोपन-सिंगरौली-कटनी मुरवारा के बदले गढ़वा रोड-पं दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा होकर चलेगी। दो अक्टूबर तथा 4 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुरवारा-सिंगरौली-चोपन-गढ़वा रोड के बदले कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पं दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड होकर चलने की सूची जारी की है। 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी -अजमेर एक्सप्रेस गढ़वा रोड-पं दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा होकर चलेगी। पहली अक्टूबर को 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पं दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड होकर चलेगी।

==रद ट्रेनों की सूची: पहली अक्टूबर को सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दो अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 30 सितंबर व 4 अक्टूबर को भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, 3 अक्टूबर व 5 अक्टूबर को सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा पहली अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद करने की सूची जारी की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *