शिक्षा से वंचित होना भविष्य के लिए घातक

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शिक्षा सचिव के आदेशानुसार रूआर (बैक टू स्कूल) अभियान व स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 के तहत राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया के बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रिया कुमारी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पोषक क्षेत्रों में छात्र व अभिभावकों से संपर्क कर स्कूल में नियमित आने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की। शिक्षा मंत्री कृष्णा कुमार ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम अपनी वर्तमान स्थिति में परिवर्तन ला सकते हैं। बाल संसद की उपस्थिति मंत्री सुमन कुमारी ने कहा कि शिक्षा से वंचित होना हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए घातक है। इसलिए हमसभी को विद्यालय में रहकर ही समाज का नवनिर्माण कर सकते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को किताब, पोशाक, स्कूल किट,जूता मौजा से लेकर मध्याहन भोजन का लाभ दे रही है। वरीय शिक्षक सह परिवर्तन दल सदस्य राजकुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना काल मे ऑनलाइन शिक्षा मिला। ऑफ लाइन शिक्षा सभी बच्चों के लिए बेहतर विकल्प है। इसके लिए स्कूल ही उत्तम जगह है। स्कूल में ठहराव के लिए सामूहिक व सतत प्रयास करना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *