राजगंज के पीड़ित को एक सप्ताह के अंदर दें मुआवजा : डीसी
राजगंज के पीड़ित को एक सप्ताह के अंदर दें मुआवजा : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उन्होंने क ई मामलों का निष्पादन किया तो क ई मामलों को निष्पादित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर मौजा के एक व्यक्ति की फरियाद को सुन उपायुक्त ने भू-अर्जन विभाग को एक सप्ताह के अंदर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। दरअसल, पीड़ित ने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2016 में एनएच-2 के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था। तब से लेकर अब तक भू-अर्जन कार्यालय द्वारा विविध कारण बताकर टुकड़े-टुकड़े में उनको भुगतान किया जा रहा है। इस क्रम में उनका 58 हजार रुपए से अधिक का मुआवजा मिलना बाकी है। उपायुक्त ने भू-अर्जन कार्यालय के संबंधित कर्मी को बुलाकर भुगतान करने का निर्देश देते पीड़ित को वैधानिक अड़चन आने पर अगले शुक्रवार को जनता दरबार में आकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा। भूली ई-ब्लॉक की रहने वाली एक महिला ने उपायुक्त से कहा कि 24 अगस्त 2023 को उनके पति सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ड्यूटी करने गए थे। उसके बाद भूली भुइंया पट्टी सेक्टर 2 में रहने वाले तीन व्यक्ति उनके पति को जबरन उठाकर ले गए। आज तक पति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पूछने पर वे लोग उनसे गाली गलौज करते हैं। उन्होंने उपायुक्त से उनके पति को ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय को फोन लगाकर पीड़ित महिला की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने के लिए कहा। अजंता पाड़ा हीरापुर में बने नाले का पुनः निर्माण व जीर्णोद्धार करने, रैयती जमीन में बाउंड्री बनाने में बाधा उत्पन्न करने, बलियापुर के सुरंगा में रैयतों की जमीन पर बीसीसीएल द्वारा जबरन ओवर बर्डन गिरने, राशन दुकानदार को 2 महीने से खाद्यान्न का आवंटन नहीं मिलने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिलने, गोंदुडीह श्मसान घाट तक एप्रोच रोड बनाने, बेटा- बहू द्वारा भोजन पानी नहीं देने सहित अन्य आवेदनों पर भी संज्ञान लिया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, रवींद्र ठाकुर, आईटी मैनेजर रुपेश मिश्रा, भू-अर्जन विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे।