टाटा स्टील फाउंडेशन ने बाल विवाह के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
टाटा स्टील फाउंडेशन ने बाल विवाह के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
बाल विवाह के प्रभाव व नुकसान की दी जानकारी
डीजे न्यूज, धनबाद : टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को धनबाद प्रखंड अंतर्गत पांड्राकनाली पंचायत क्षेत्र में बाल विवाह पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। शुरुआत टाटा स्टील के सिजुआ ग्रुप के चीफ मयंक शेखर ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान मयंक शेखर ने परिवार नियोजन और उच्च शिक्षा में बाल विवाह के प्रभाव और इसके नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं से रिश्ता परियोजना के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शादी की सही उम्र के बारे में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया। रैली का उद्देश्य बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करना था। टाटा स्टील फाउंडेशन को उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से वे क्षेत्र में बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने में मदद कर सकते हैं। सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी सिजुआ ग्रुप पीयूष कुमार, मुखिया कुसुम देवी, मैनेजर कम्युनिटी डेवलपमेंट, टीएसएफ सिजुआ ग्रुप विपिन सिंह चौधरी, ब्लॉक अधिकारी रिश्ता परियोजना उमेश कुमार महतो, राहुल चंद्र महतो, उज्जवल कुमार तथा रिश्ता प्रोजेक्ट टीम के दीपक कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।