मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ ईसाई धर्मावलंबियों को सरकार भेजेगी गोवा
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ ईसाई धर्मावलंबियों को सरकार भेजेगी गोवा
धनबाद को मिला 81 तीर्थयात्रियों को भेजने का लक्ष्य
डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ ईसाई धर्मावलंबियों को विशेष ट्रेन द्वारा आइआरसीटीसी के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए गोवा भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीर्थयात्रियों को अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में रवाना करेंगे। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंजली यादव के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा इस यात्रा में धनबाद से 81 तीर्थयात्री भाग लेंगे। तीर्थयात्रा में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे ईसाई धर्मावलंबियों को भेजा जाएगा जो झारखंड के स्थायी निवासी हैं। पहले से इस तरह के तीर्थयात्रा का भ्रमण कर चुके लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। गरीब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन को भरकर दो फोटो के साथ मूल चिकित्सा प्रमाण-पत्र लगाकर प्रखंड, अनुमंडल, जिला खेल कार्यालय या उपायुक्त कार्यालय में 25 सितंबर से पहले जमा करना होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तीर्थ यात्रियों का चयन जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाएगा। तीर्थयात्रियों की संख्या 81 से अधिक होने पर प्रतीक्षा सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।