उपायुक्त ने लिया ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का जायजा, दिया सुरक्षा सम्बंधित निर्देश

0

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने मंगलवार को गिरिडीह प्रखंड कार्यालय स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी लेते हुए वेयर हाउस में रखे गए बैलोट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का भी जांच किया। साथ ही वेयर हाउस गेट पर लगाए गए सील की जांच की गई। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि सुरक्षा सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गयी एवं इस दौरान सील आदि की स्थिति का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को निदेशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अंचल अधिकारी गिरिडीह, प्रभारी पदाधिकारी, अग्निशामक गिरिडीह, सुरक्षा गार्ड, राजनीति दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *