पांच ट्रेनों के पुनः ठहराव शुरू होने पर रेल आंदोलनकारियों ने खुशी का किया इजहार

0

पांच ट्रेनों के पुनः ठहराव शुरू होने पर रेल आंदोलनकारियों ने खुशी का किया इजहार 

डीजे न्यूज,कतरास, धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के कतरासगढ़ स्टेशन पर पांच ट्रेनों के पुनः ठहराव शुरू होने से रेल आंदोलनकारी व कोयलांवासियों में खुशी की लहर है। रेलवे ने रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची गोड्डा एक्सप्रेस, कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता मदार एक्सप्रेस  का ठहराव दिया है। शनिवार को रेल आंदोलनकारी कतरासगढ़  स्टेशन पहुंचे और खुशी का इजहार किया। झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि कतरास की जनता रेल के लिए राजनीतिक झंडा को छोड़ तिरंगा के बैनर तले आंदोलन किया था, इसी का नतीजा है कि केंद्र सरकार को डीसी लाइन पर परिचालन शुरू करना पड़ा। उन्होंने बंद अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग रेल प्रबंधन से की। इंटक नेता अशोक लाल ने डीसी ट्रेन चालू करने की मांग करते हुए कहा कि पांच जोड़ी ट्रेनों का चालू होना जनता की जीत है।‌ परवेज इक़बाल,निमाई मुखर्जी, विनय पासवान, उमेश ऋषि, नरेश दास, अजय सिंह,  हैदर अली, दिनेश जेठवा,  विजय पासवान,  नसीरुद्दीन खान, अमीर खान, अख्तर हुसैन, मो. राजा, मो. बाले, धुरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, गोपाल अग्रवाल, राम दास भुइया,  सोमन बाउरी,  विक्की , संजय, विष्णु राम आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *