शहीद संदीप सिंह के घर से मिट्टी लेकर ग्रामीण भाजपा ने शुरू किया घर घर मिट्टी संग्रह अभियान
देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वालों के लिए समर्पित है भाजपा का यह अभियान : ज्ञान रंजन सिन्हा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
मेरी माटी, मेरा देश। मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन। राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के तहत शुक्रवार को टुंडी चरक स्थित शहीद संदीप सिंह के घर जा कर शहीद की मां से मिट्टी ले कर ग्रामीण जिला भाजपा ने घर घर मिट्टी संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत टुंडी प्रखंड में की। कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद संदीप सिंह की तस्वीर पर ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित उनकी माता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान विशेषकर उन अमर शहीदों को के लिए है जिन्होंने देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो शहीदों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है।
इसके पहले मंडल अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी की अध्यक्षता में टुंडी प्रखंड के भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक में मेरी माटी, मेरा देश व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अमृत काल के पांच प्राण का भी शपथ दिलाई गई। बैठक के अंत में सभी पंचायत संयोजकों को एक एक कलश दिया गया जिसमें पंचायत की टीम कल से घर घर जा कर एक एक चुटकी मिट्टी संग्रह करेगी तथा ग्रामीणों को पंच प्राण की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री दिनेश सिंह, अवध किशोर चौधरी, दशरथ ठाकुर, संदीप मंडल, नागेश्वर पंडित, नितिन सेठ, बलराम सिंह, ज्योतिष अंबस्ट, ललन सिंह, तिलक मंडल, नकुल सिंह, पप्पू पांडे, टुनटुन पांडे, विजय चौधरी, विकास चंद्र, गणेश राय, बीरबल यादव आदि उपस्थित थे।