उद्यान विभाग के सहयोग से जैविक खेती कर स्वावलंबी बना पूर्वी टुंडी का मधुसूदन
उद्यान विभाग के सहयोग से जैविक खेती कर स्वावलंबी बना पूर्वी टुंडी का मधुसूदन
रूपन के किसान की सक्सेस स्टोरी
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत रूपन पंचायत के बड़तोल गांव निवासी मधुसुदन राय एक परिश्रमी किसान हैं। इनके पास दस एकड़ निजी भूमि है। ये सब्जी की खेती कर अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मधुसूदन ने बताया कि इन्हें सब्जी की खेती करना था। उन्होंने सब्जी के बीज के लिए उद्यान विभाग, धनबाद से सम्पर्क किया। इच्छा जाहिर किया कि वह अपने 10 डिसमिल जमीन पर सब्जी की खेती करता है। अगर सब्जी का बीज कार्यालय के द्वारा उपलब्ध हो तो वह अपनी निजी 1 एकड़ जमीन पर सब्जी की खेती कर अपनी आय में सुधार करेगा। मधुसूदन ने कहा कि सामाचार पत्र एवं अन्य कृषक से मालूम हुआ कि जो किसान सब्जी की खेती करना चाहते है, उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान पर सब्जी का बीज उद्यान विभाग के द्वारा दिया जा रहा है। तत्पश्चात मैंने उद्यान कार्यालय, धनबाद से सम्पर्क किया। आवेदन लेकर आया और आवेदन भरकर उद्यान कार्यालय में जमा किया। उद्यान कार्यालय, धनबाद के द्वारा मुझे सब्जी बीज वर्ष 2022-23 में प्राप्त हुआ। मैंने सब्जी बीज लेकर अपनी भूमि पर लगाया। जिससे आज प्रतिदिन/ एक दिन छोड़कर सब्जी फसल विक्रय कर मुझे 700 से 800 तक आमदनी हो रही है। मैं दूसरे प्रगतिशील कृषकों को भी उद्यान कार्यालय धनबाद से सम्पर्क कर विभिन्न योजनाओं में लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए उत्पे्ररित कर रहा हूँ। इस प्रकार लगभग 10000-12000रू0 प्रतिमाह उसे आमदनी हो रही है। जिससे वह अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह से कर पा रहा है। मधुसुदन राय विगत पाँच वर्षो सें अपनी भूमि पर जैविक खेती करते हैं।