यात्रियों की सुविधा को दिल्ली के सेटेलाइट स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

यात्रियों की सुविधा को दिल्ली के सेटेलाइट स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव 

डीजे न्यूज, धनबाद  : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एवं यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए  दिल्ली/ नई दिल्ली के सेटेलाइट स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। 10 सितंबर को ट्रेन संख्या 12380 अमृतसर-सियालदग जालियांवाला बाग एक्सप्रेस बादली स्टेशन पर रूकेगी। 8 सितंबर को 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर दिया गया है। 9 सितंबर को 20817 भुवनेश्वर-न ई दिल्ली तेजस राजधानी गाजियाबाद स्टेशन पर रूकेगी। 8 सितंबर को 22823 भुवनेश्वर-न ई दिल्ली वाया टाटा राजधानी का ठहराव गाजियाबाद में दिया गया है। 8 व 9 सितंबर को 12301 हावड़ा-न ई दिल्ली राजधानी का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर होगी। 8 व 9 सितंबर को 12313 सियालदह-न ई दिल्ली राजधानी का अतिरिक्त ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर होगी। 8 सितंबर को 12877 रांची-न ई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस साहिबाबाद स्टेशन पर ठहरेगी। 9 सितंबर को 20839 रांची-न ई दिल्ली राजधानी गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी। 8 सितंबर को 12323 हावड़ा बाड़मेड़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव दिल्ली शाहदरा में दी ग ई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *