नुक्कड़ नाटक से बताया नशा से बर्बादी की कहानी
नुक्कड़ नाटक से बताया नशा से बर्बादी की कहानी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन शनिवार को गोद लिए हुए गांव मोहालीचुआ में एनएसएस स्वंयकों ने नशा मुक्ति आभियान चलाया। इसके तहत नुकड़ नाटक आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक से वहां के लोगों को नशा करने से क्या क्या हानियां हो रही है बताया गया। बताया कि नशा की लत के कारण लोगों के घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं। नशा को कैसे छुड़ाया जाए, इससे संबंधित विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई। नशा जो लोग नहीं करते हैं, उनका परिवार कितना खुशहाल रहता है, क्या-क्या फायदे हैं बताया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नुकड नाटक के माध्यम से लोगो को नशा से होने वाले बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो शमा परवीन, स्वयंसेवक आकांक्षा दीप, अनुभव सिंहा, अलका सिंह, अभिलाष जायसवाल, रिद्धि तीव्रवाल, अनुराग गोस्वामी, लवली कुमारी, नेहा नूपुर तिर्की, सोनाली कुमारी, नूपुर मौसम कुमार, ललित भेंगरा, अनुभव सिन्हा, रोहित दास, राजेश मंडल, अबू सुफियान, नंदलाल प्रसाद वर्मा, विनोद मरांडी इत्यादि उपस्थित थे।