टुंडी बीआरसी में ऑडिट के नाम पर स्कूलों से अवैध वसूली मामले की जांच कराई जाएगी : डीएसई
टुंडी बीआरसी में ऑडिट के नाम पर स्कूलों से अवैध वसूली मामले की जांच कराई जाएगी : डीएसई
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी बीआरसी में स्कूलों का वैधानिक ऑडिट के नाम पर मंगलवार को प्रति स्कूल से डेढ़ डेढ़ हजार रुपए अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने विभाग द्वारा नियुक्त ऑडिटरों से बात की तो वे सवालों का जबाव देने से कतराते रहे। सभी कैमरे से मुंह छुपाते नजर आए। सभी विद्यालयों में पीएफएमएस फंड में सरकार द्वारा जो राशि भेजी जाती है, उसकी निकासी प्रधानाध्यापकों के माध्यम से होती है। वे सामानों की खरीददारी कर के बिल और वेंडर का बैंक एकाउंट नंबर बीआरसी को देते हैं। बीआरसी ही वेंडर को बिल भुगतान करता है। सभी विद्यालयों के शिक्षकों से ऑडिट के नाम पर बीआरसी में वाउचर और रजिस्टर के साथ आकर डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ रही है। कई शिक्षकों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर रिश्वत देने की बात स्वीकार की है। इस सम्बंध में उपस्थित बीपीओ उमेश कुमार पासवान से सवाल पूछने पर वह गोल मटोल जवाब देते रहे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ हजार रूपए में एक हजार रुपए ऑडिटर के और 500 रूपए बीआरसी की हिस्सेदारी है। इस संबंध में धनबाद के डीएसई भूतनाथ रजवार ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।