एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर मोहलीचुवा में शुरू
एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर मोहलीचुवा में शुरू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एनएसएस इकाई वन के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर गोद लिए हुए गांव मोहलीचुवा
में किया गया है। इस अवसर पर सोमवार को पहले दिन विनोबा भावे विश्वविद्यालय की एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौसमी भद्रा, सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर संजीव कुमार सिंह , प्रो. कौशल राज ने शुभारंभ किया। विभावि एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ तिर्की ने एनएसएस के कार्यों की व्याख्या बड़े ही सहज एवम रोचक ढंग से की। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने एनएसएस वॉलंटियर्स को अपने कार्यों के प्रति जागरूक एवं तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रोग्राम ऑफिसर संजीव कुमार सिंह द्वारा इस शिविर का संचालन किया जा रहा है।संस्थान के प्राध्यापक प्रो. कौशल राज ने भी एनएसएस वॉलंटियर्स का प्रोत्साहन किया। इस शिविर में एनएसएस वॉलंटियर्स अनुराग गोस्वामी, आकांक्षा दीप, रिद्धि टिबरेवाल, नंदलाल प्रसाद वर्मा, मौसम,प्रवीण, राजेश, अविनाशी, अबू सूफियान, अवंतिका, राजशिखा, मरियम, मधु, अनुभव आदि शामिल हैं।