आयोजित होगा भाजपा का न्याय पखवारा, मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का इशारा

0

डीजेन्यूज, धनबाद  : भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण ने पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवारा मनाने का निर्णय लिय है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आम जन को केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनक्लयाणकाराी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। इस बात की घोषणा भाजपा ग्रामीण ने बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में प्रेस वार्ता आयोजित कर की।
आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक पखवारा के तहत चलने वाले सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं सभी जनमानस के हितों में बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं परंतु दुर्भावना ग्रस्त राज्य सरकार इन सारी जन उपयोगी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने में बाधा बनकर खड़ी हो रही है। राज्य में बालू घाट की नीलामी नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास योजना की गति बहुत ही धीमी रही है। साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न मदों में भेजे गए करोड़ों रुपया झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण सरेंडर किए गए प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के हितों को देखते हुए सेवा के महत्वपूर्ण कार्य के तहत मुफ्त खाद्यान्न योजना को 6 महीने तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना से करोड़ों गरीब परिवारों को चूल्हा जलाने में कठिनाई उत्पन्न नहीं हो रही है इसके साथ ही उज्जवला योजना आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भू स्वामित्व योजना जैसे अनेकों योजनाएं गरीबों के लिए चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री नीता रजवार ने किया प्रेस वार्ता में भाजपा समिति सदस्य धर्मजीत सिंह जिला महामंत्री निताई रजवार, उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि, बलियापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशीष मुखर्जी, मंडल मंत्री तापस मुखर्जी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री नीतू शंकर, विनोद मलल्कि आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *