पुलिस और चैंबर मिल कर करेंगे पहरेदारों का वेतन भुगतान

0

डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : लोयाबाद मोड़ पर गुरुवार की शाम को चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। जिसमें दुकानों में घट रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए रखे गए पहरेदारों का वेतन भुगतान चैंबर और पुलिस मिलकर करने का निर्णय लिया गया। एक महीने पहले पहरेदारी की व्यवस्था शुरू कराई गई थी। पुलिस और चैंबर की सहमति से ही पहरेदारों को रखा गया था। पहरेदारी व्यवस्था शुरू होने के बाद चोरी की घटनाओं पर रोक लग गई है।कोष को मजबूत करने के लिए सर्वसम्मति से प्रति माह 50 रुपये के रूप में व्यवसायियों द्वारा सहयोग राशि देने पर भी सहमति बनी। मौके पर चैंबर के संरक्षक असलम मंसूरी,अध्यक्ष राजकुमार महतो,सचिव सुनील पांडेय,कोषाध्यक्ष मकबूल अंसारी, पुरषोत्तम निषाद,रणजीत सहिनी,चीकू अग्रवाल,शैलेश बर्णवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, भुनेश्वर ठाकुर,अजीम मिया,मुरली वर्मा,आदि व्यवसायी मौजूद थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *