स्टैंडिंग कमिटी ने डुमरी उप चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए किया मंथन
स्टैंडिंग कमिटी ने डुमरी उप चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए किया मंथन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर दिया है। जिसके बाद से ही गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों को जिलें में पूर्ण रूप से लागू करने एवं शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला स्तर पर स्टैंडिंग कमिटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्यों, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव जो समिति के सदस्य हैं, की बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई।
बैठक कमिटी की बैठक में निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी भी उपस्थित थे। बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन करने का सभी ने संकल्प लिया।
स्टैंडिंग कमिटी में निमांकित पदाधिकारी हैं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह – का अध्यक्ष रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह – सदस्य
सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष – सदस्य
सभी पंजीकृत दलों के जिलाध्यक्ष – सदस्य
अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह – नोडल पदाधिकारी, आचार संहिता कोषांग
उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह – संयोजक