गोमियां के प्रवासी मजदूर रवि की महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना से मौत
डीजे न्यूज, बोकारो : बोकारो,गिरिडीह व हजारीबाग जिले के एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।गुरूवार को गोमियां प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुटे खरना निवासी परमेश्वर अग्ररिया के 23 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अग्ररिया महाराष्ट्र के सतना में पलायन की भेंट चढ़ गए।मृतक का परिजनों ने बताया कि रवि कुमार अग्ररिया दो महीने पूर्व काम करने महाराष्ट्र के सतना गया था।जहां सेटरिंग का काम कर रहा था।दो दिनो पूर्व 6 अप्रैल की रात 9 बजे सड़क पार करने के दौरान अज्ञात ट्रक वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान गुरूवार सुबह को मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रेखा देवी, माता फूलकुमारी देवी और भाई करन कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।परिवार के पालन-पोषण का सारा भार मृतक रवि कुमार अग्ररिया पर ही था।उनके समक्ष आज भरण पोषण का विकट संकट खड़ा हो गया हैं।वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है।मुंबई से पैतृक गांव शव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।आज बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा के प्रवासी मजदूर गोविंद महतो का शव पिछले 15 दिनो से दोहा कतर में पडा हैं। जबकि गिरिडीह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैताडीह के ओमान मोहम्मद कलीम का शव 10 दिनो बाद ओमान से बुधवार को गिरिडीह पहुंचा।वहीं बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत चलनियां के नाथो सिंह की मौत महाराष्ट्र के सतारा में 4 अप्रैल को हो गयी।जिनका शव एम्बुलेंस से गुरूवार सुबह बिष्णुगढ के चलनियां पहुंचा।