प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर रोक : उपायुक्त

0

प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर रोक : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य समारोह की सारी तैयारियों को 13 अगस्त तक पूरा कर लेने, रणधीर वर्मा स्टेडियम में अग्निशमन वाहन के साथ एंबुलेंस व चिकित्सक की टीम रखने, स्कूली छात्रों एवं आम जनता से प्लास्टिक के बने राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग नहीं करने की अपील करने, प्लास्टिक के बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में ड्राई डे घोषित रहेगा।

उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की विभिन्न तैयारियों के संपूर्ण प्रभार में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह रहेंगे। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:10 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

मुख्य समारोह स्थल पर डीएपी व एनसीसी के दो-दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ व भारतीय स्काउट एंड गाइड के एक – एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास गोल्फ ग्राउंड में किया जाएगा। मुख्य समारोह में कोलफील्ड स्कूल, सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा।

समारोह में विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त व 15 अगस्त को शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों तथा समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन, मिश्रीत भवन, वाणीज्य कर कार्यालय व अन्य प्रमुख भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 80 अमृत सरोवर पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। संध्या 6:30 बजे से 8:30 बजे तक न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मंच संचालन, गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था, वेब-कास्टिंग इत्यादि की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीसीएलआर  सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एडीएम सप्लाई योगेन्द्र प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 1  अमर कुमार पांडेय, उप समाहर्ता प्रदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *