कल्याण्डीह दुर्गा मंडप में बह रही आस्था की बयार

0

डीजेन्यूज संवाददाता, गिरिडीह : पचंबा कल्याण्डीह स्थित दुर्गा देवी मंडप में पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ वासंतिक नवरात्र का पूजन किया जा रहा है। 1992 में स्थापित यह मंडप आस्था व भक्ति का केंद्र बन गया है। यही वजह है कि नवरात्र के दौरान यहां भक्तों की चहलकदमी तेज हो गयी है। श्री दुर्गासप्तशती का मंगल पाठ, देवी स्तुति, आरती व भक्ति गीतों वातावरण भक्तिमय हो गया है। ऐसे में श्रद्धालु अपने आप को पंडाल आने से रोक नहीं पा रहे हैं।
नवरात्रि के छठे दिन यानी गुरूवार को देवी के कात्यायनी के स्वरूप की पूजा की जा रही है। इस बाबत मंडप के मुख्य पुजारी धर्मेन्द शास्त्री ने बतया कि इस मंडप की स्थापना सन् 1992 में की गयी थी। यह स्थापना यहीं के रामरक्षा साव द्वारा की गयी थी । और तभी से यहां पूजन की परम्परा चली आ रही है और भारी संख्या में भक्त लोग शामिल हो कर इस पूजन में सफल बनाते है । पूजारी के कथनानुसार आज नवरात्री के छठा दिन है और इस दिन में देवी के कात्यायनी स्वरूप की पूजा होती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *