उपायुक्त ने घर घर जाकर मतदाता सूची के पन्नों का किया सत्यापन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उपायुक्त ने घर घर जाकर मतदाता सूची के पन्नों का किया सत्यापन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी प्रखंड के मदगोपाली पंचायत में घर-घर जाकर मतदाता सूची के पन्नों का सत्यापन किया। इस दौरान उनके द्वारा हाउस टू हाउस लगातार 5 घरों के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने परमदगोपाली पंचायत स्थित नगलो आहार पहुंच कर फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढियों का मौलिक अधिकार है। यह तभी संभव है, जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय बरसात का मौसम है। इस समय हमें पौधे लगाने चाहिए। सरकार भी मुहिम चला रही है कि स्कूल, कॉलेज व खाली पड़ी जमीनों पर जितना हो सके पौधे लगाए जाएं। ताकि आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी न हो। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया।कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित प्रचार वाहन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जल संरक्षण व जल की महत्ता के बारे में आमजनों को जानकारी दी और इसके संरक्षण पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा जल संरक्षण अवश्य करें ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध जल मिल सके।