प्रेरणा शाखा द्वारा लगाए गए स्टॉल्स बना आर्कषण का केंद्र, विधायक ने सराहा
मारवाडी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने भव्य आयोजन कर सभी का मन मोहा
प्रेरणा शाखा द्वारा लगाए गए स्टॉल्स बना आर्कषण का केंद्र, विधायक ने सराहा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा के द्वारा आयोजित सावन मेला गुरुवार और शुक्रवार को लगाया गया। मेले में स्थानीय महिलाओं ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदर्शनी से अपने मनपसंद उत्पादों को हाथों हाथ लिया। मेले के संदर्भ में बताते हुए शाखा अध्यक्ष एरिया अग्रवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले का मूल उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु उनको सहयोग करना था।
इस मेले में लगे सभी स्टॉलों को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुन वाला व समाजसेवी राजेश जालान ने सभी स्टालों को देखा और सराहा। उनके द्वारा उत्पादित अथवा लाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी को बड़े स्तर पर लगाने का भी लक्ष्य कहा। इन दोनों लक्ष्यों में गिरिडीह प्रेरणा शाखा बहुत हद तक सफल रही। इस मेले में कोलकाता, धनबाद, आसनसोल, दुमका, देवघर के अलावा गिरिडीह की महिलाओं ने स्टॉल्स लगाए थे। जो काफी सुन्दर वेरिटीज व नए कलेक्शन के साथ लगाए गए ।
कार्यक्रम की संयोजक कविता राजगढ़िया ने कहा कि इस बार गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने गुणवत्तापूर्ण आयोजन को केंद्रित करते हुए सारी तैयारियां की थी। जिसकी प्रशंसा बाहर से आई महिलाओं ने किया। अगली बार गिरिडीह प्रेरणा शाखा इसे और बड़े स्तर पर करेगी।