पंचायत चुनाव को लेकर रूट चार्ट बनाये: बीडीओ
डीजेन्यूज, देवघर : प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी पंचायत सचिव को रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया ।सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराना है। सत्यापन के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल ,शौचालय एवं विद्युत व्यवस्था जहां नहीं है वहां पर 1 सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही आकाश में खाद्यान्न निधि से प्रत्येक पंचायत में 10हजार रुपया की जो राशि आई थी उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी संबंधित पंचायत सचिव देना सुनिश्चित करें ।प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि सभी पंचायतों में सरसों, चना, गेहूं का फसल कटनी प्रयोग करना है। इसके लिए प्रखंड स्तरीय विभागीय कर्मियों को लगाया गया है, 1 सप्ताह के अंदर फसल कटनी का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया ।कल्याण विभाग से डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ-साथ चबूतरा निर्माण तथा सिदो कान्हो की मूर्ति स्थापित करने हेतु प्रस्ताव पंचायत सचिव को देना है। प्रत्येक पंचायत विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिन किसानों के खाते में पीएम किसान की राशि आ रही है, अगली किस्त तभी आएगी जब किसान अपना खाता अकाउंट वेस्ट से ,आधार वेस्ट करना सुनिश्चित करेंगे, अर्थात सभी किसानों को अपना अकाउंट नंबर आधार से लिंक कराना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ मनरेगा की भी समीक्षा की गई जिसमें बागवानी 22- 23 का क्रियान्वयन करने का प्रस्ताव देने को कहा गया तथा साथ ही सभी को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अनुपस्थित रोजगार सेवकों से सो काज करने को भी कहा गया। मौके पर शशांक शेखर, गणेश वर्णवाल, लक्ष्मी रावत, आशीष रंजन, बासुदेव यादव, दिलीप यादव, रतन कुमार सिंह ,मुकेश पांडे, सुशील शेखर, विजय पांडे ,कन्हाई दास, आशीष कुमार संगीता मिश्रा, राजहंस पांडे, शशिकांत पाठक, शुभम कुमार, शिवराज, सुधांशु शेखर सिंह ,राजेश कुमार वर्मा, रंजीत कुमार, सुमित कश्यप ,केवल प्रसाद, अजीत कुमार वर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा एवं उदय पांडे उपस्थित थे।