गिरिडीह में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, समाहरणालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
गिरिडीह में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, समाहरणालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के नए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान एसपी अमित रेणु ने दीपक कुमार शर्मा को पदभार सौंपा। इसके पूर्व समाहरणालय पहुंचने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान निवर्तमान एसपी अमित रेणु समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर नए एसपी का स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि आम जनता के साथ मिलकर पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को मजबूत किया जाएगा। साथ ही लॉ – इन ऑर्डर को बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिला काफी बड़ा है। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि जिसकी भी कोई समस्या हो तो उनके समस्या का निपटारा वंही पर हो। एसपी शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिला नक्सल प्रभावित भी है। ऐसे में नक्सलियों के खिलाफ भी पुलिस के द्वारा जिस प्रकार से अभियान चलाया जा रहा है वह लगातार जारी रहेगा। कहा कि हाल के दिनों में गिरिडीह पुलिस ने कई बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और कई नक्सली सरकार की आत्मसमर्पण योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में वापस लौटे भी है। कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा। कहा कि गिरिडीह के लोगों से अपील है कि मुहर्रम का पर्व लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनाए और पुलिस – प्रशासन का सहयोग करें।