तड़ीपार में पकड़ाए भाजपा नेता शिवम का जेल से छूटने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत
तड़ीपार में पकड़ाए भाजपा नेता शिवम का जेल से छूटने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत
जिला प्रशासन ने अपराध पर लगाम लगाने को लेकर किया था छह माह का जिला बदर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भाजपा नेता शिवम आज़ाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव गुरुवार को सेंट्रल जेल से रिहा होकर बाहर निकला। जेल से निकलने पर दर्जनों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर व आतिशबाजी कर अपने नेता का स्वागत किया। जिला प्रशासन ने अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शिवम को छह माह के लिए जिला बदर किया था। जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए शिवम गिरिडीह आता जाता रहा।इस दौरान अपने व्यवसाय को चलाता रहा। पांच माह तक जिला प्रशासन व जिले की पुलिस शिवम को जिले के अंदर पकड़ नही पाई। मां की तबीयत बिगड़ने पर बीते 28 अप्रैल को शिवम बक्सीडीह रोड स्थित घर आया था।नगर पुलिस को शिवम के घर में रहने की भनक लगी। सुबह पांच बजे नगर थानेदार ने घेराबंदी कर शिवम को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस की पकड़ से भागने के क्रम में शिवम का पैर टूट गया। करीब एक महीने तक पुलिस कस्टडी में वह धनबाद में इलाजरत रहा। इधर जिला प्रशासन ने शिवम को जिला बदर के आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में तीन माह कारावास की सजा दी थी। सजा की अवधि पूरा होने के बाद शिवम जेल से बाहर निकला।शिवम पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।