साढ़े आठ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री गुरुवार को किसान सम्मान निधि की देंगे राशि

0
IMG-20230726-WA0024

साढ़े आठ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री गुरुवार को किसान सम्मान निधि की देंगे राशि 

1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र का भी ऑनलाइन करेंगें उद्घाटन

ग्रामीण भाजपा जिला बीस जगहों पर कार्यक्रम में किसानों के साथ होगी शामिल 

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सुबह 11 बजे सीकर राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 14वीं किश्त के रूप में में 17 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगें। साथ ही पूरे देश में 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगें। धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा अपने क्षेत्र में

20 स्थानों पर ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होगी। ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा राजगंज पैक्स के किसान समृद्धि केंद्र के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। उन्होंंने

भाजपा के सभी नेताओंं व कार्यकर्ताओंं को अपने सुविधानुसार किसी भी केंद्र में किसान मित्रों के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

 

ग्रामीण भाजपा जिला में इन जगहों पर होगा कार्यक्रम

 

राजगंज पैक्स, बाघमारा, लोधरिया टुंडी, बिराजपुर गोविंदपुर, मान्या बीज भंडार राजगंज, खेती सोना बीज भंडार जीटी रोड राजगंज, सबीर बीज भंडार बरवापूर्व, कामधेनु बीज भंडार टुंडी रोड लोहारबरवा गोविंदपुर, रंगुनी पैक्स मुलिनी नगर रंगुनी, मां बी भंडार बरवाअड्डा, कृषि विकास मानटांड़ तोपचांची, न्यू रीमा बीज भंडार सिंदरी, नारायण बी भंडार चितरपुर तोपचांची, महेश बीज भंडार जीटी रोड देवली, निमाई सन्स बीज भंडार कलियासोल धनबाद, नुपुर एफपीओ निरसा, गिरिधन महिला एफपीओ पूर्वी टुंडी, हरा हरियाली बीज भंडार जीटी रोड एनएच टू नीयर दुर्गा मंदिर धनबाद।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *