सुखाड़ को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन, मूंगफली, मकई व कुरथी की खेती के लिए बनेगी योजना
सुखाड़ को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन, मूंगफली, मकई व कुरथी की खेती के लिए बनेगी योजना
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड कृषि कार्यालय में मंगलवार को प्रभारी कृषि पदाधिकारी बबलेश शाह की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के कृषि मित्र के साथ बैठक की गई। बैठक में पूरे क्षेत्र में सुखाड की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इसके तहत मूंगफली, मकई, कुरथी आदि की खेती करने के लिए प्रपोजल तैयार कर सरकार को भेजने पर रणनीति बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से कृषि विभाग के एटीएम संतोष कुमार, चंद्रमोहन राय, मोहम्मद हबीब उल्ला, तारकेश्वर सिंह, दीपक दे, निसार अहमद, मुख्तार अंसारी, जमुना राय, गणेश मोदक के अलावा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों कृषक मित्र उपस्थित थे।