साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े 09 साइबर ठग

0

डीजेन्यूज, देवघर : धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त सूचना के आधार पर 3 व 4 अप्रैल की रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के पत्थरडा ओपी थाना अंतर्गत चोरमारा व बूढ़ई थाना अंतर्गत डेलीपाथर गांव से छापेमारी कर कुल 9 साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। इस बाबत साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई जिसमें
गिरफ्तार आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाने का काम करते हैं। उपरोक्त आरोपी पुलिस से पकड़वाने का भय दिखाकर साइबर आरोपी से पैसे की उगाही करते हैं साथ ही गूगल सर्च इंजन पर एसबीआई/आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस नंबर डालकर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर सेट करके विभिन्न नम्बरों पर कॉल फॉरवर्ड कर देते हैं। जिससे आम व्यक्ति स्वयं कॉल करते हैं व ठगे जाते हैं। फोन-पे कस्टमर को कैशबैक का रिक्वेस्ट भेजकर अन्य ई-वॉलेट्स जैसे पेयू-मनी, फ्रीचार्ज, धानी-पे व गेमिंग एप्स जैसे ड्रीम-11, स्किल क्लैश के माध्यम से साईबर ठगी करवाता है। फर्जी मोबाइल नम्बर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरीज कॉल करते हैं। उसके बाद कस्टमर को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करवाता है। फोन-पे/पेटीएम में पीड़ित का एटीएम कार्ड नंबर को एड मनी कर ओटीपी प्राप्त कर रूपये ठगी करवाता है। टीम व्यूवर एवं क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्स इंस्टॉल करवाकर पीड़ित के मोबाइल पर आये ओटीपी को अपने मोबाइल पर एक्सेस कर साईबर ठगी का काम करवाता है। साइबर आरोपियो के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 17 सिम कार्ड बरामद किया हैं। आपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर डीएसपी श्री प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से दिनेश मंडल व पिंटू मंडल का आपराधिक इतिहास हैं जो साइबर थाना कांड संख्या 02/2020 के तहत आरोपित हैं। शेष की जांच की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से सुभाष चंद्र दास अभिषेक कुमार दास, रुझुन दास, प्रफुल दास, मनीष कुमार दास, दीपक कुमार दास, दिनेश कुमार मंडल, पिंटू मंडल, व पप्पू कुमार शामिल हुये।

छापेमारी दल में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद के अलावे साइबर थाना के प्रभारी कृष्णानंद सिंह, एसआई नागेंद्र कुमार मंडल, अघनु मंडल, पुष्पेंद्र दास सहित अन्य शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *