धनबाद समेत कई रेलवे स्टेशनों में मात्र बीस रूपये में भोजन
धनबाद समेत कई रेलवे स्टेशनों में मात्र बीस रूपये में भोजन
साधारण श्रेणी कोच के निकट किफायती भोजन उपलब्ध कराने के लिए खोले गए विशेष काउंटर
डीजे न्यूज, हाजीपुर : रेलवे ने साधारण श्रेणी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इकोनॉमी एवं स्नैक मील के साथ-साथ किफायती पैकेज्ड पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए रेवले स्टेशनों पर ट्रेनों के मुख्यतः साधारण श्रेणी कोच के निकट किफायती भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष काउंटर खोले गए हैं। इसमें इकोनॉमी मील की कीमत 20 रूपए प्रति पैकेट और स्नैक्स मील की कीमत 50 रूपए प्रति पैकेट रखी गयी है।
इस किफायती सुविधा के सफल कार्यान्वयन के लिए रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को क्षेत्रीय रेलों से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष निर्देश जारी किया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। उनहोंने बताया कि
प्रारंभिक तौर पर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन, समस्तीपुर मंडल के रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया और नरकटियागंज तथा दानापुर मंडल के किउल, बक्सर, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशन पर यह सुविधा दी गयी है। आवश्यकतानुसार इन सुविधाओं का विस्तार अन्य स्टेशनों पर किया जाएगा।