सड़क दुर्घटना के मामलों के निपटारे के लिए न्यायाधीश ने इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
सड़क दुर्घटना के मामलों के निपटारे के लिए न्यायाधीश ने इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के द्वारा सभी इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की गई।
इसकी जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने कहा कि आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इससे पहले इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों के साथ प्री – कॉन्सिलिएशन मीटिंग आयोजित की गई।
इसका उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामलों का निपटारा करना है। जिससे पीड़ित को पीड़ित सहायता राशि अविलंब मिल सके और पीड़ित को सुगम एवं त्वरित न्याय मिल सके।