टुंडी थानेदार ने दिखाया मानवीय चेहरा, कायल हुई पीड़ित महिला

0

टुंडी थानेदार ने दिखाया मानवीय चेहरा, कायल हुई पीड़ित महिला 

गिरिडीह से सब्जी बेचने टुंडी हटिया आई महिला का पर्स हो गया था गायब, थानेदार ने महिला का पता लगार उसे रकम लौटाया 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजुर ने पुलिस के एक मानवीय चेहरे से लोगों को परिचीत कराया। एक महिला सब्जी विक्रेता को उसका खोया पैसा थाना बुलाकर सौंपा। महिला थानेदार की इस भूमिका से काफी प्रभावित हुईं। स्थानीय लोगों ने भी थानेदार की दिल खोलकर प्रशंसा की है।

गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना निवासी महिला विशाल देवी अपने पति भेखलाल सिंह के पिछले बुधवार हटिया टुंडी में सब्जी बेचने आई थीं। इस दौरान उसका

पर्स खो गया था जिसमें कुल रकम 1210 रुपए थे। संयोग से यह पर्स मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरक निवासी मिथुन मंडल को मिला था। उक्त पर्स को उन्होंने टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजुर को सौंप दिया था। इसके बाद थाना प्रभारी अनिल कुजुर ने काफी प्रयास किया, लेकिन महिला का कुछ अता-पता नहीं चला। अंतत: थाना प्रभारी के प्रयास से महिला का पता चल गया। उक्त महिला को

गुरुवार को टुंडी थाना परिसर में बुलाया गया। वहां थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने महिला को पर्स सहित 1210 रुपये सौंपा। पर्स मिलने के बाद महिला ने बताया कि सब्जी बेचकर उस दिन वह पैसा हुआ था। पैसा गुम होने के बाद रात भर मुझे नींद नहीं आई। आज अपने पैसे थाना प्रभारी के माध्यम से मिलने के बाद काफी उत्साहित हूं। उसने टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजुर के द्वारा पहल कर पैसे लौटाने पर भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *