न्यायालय के मालखाने का प्रधान जिला जज ने डीसी के साथ किया निरीक्षण
न्यायालय के मालखाने का प्रधान जिला जज ने डीसी के साथ किया निरीक्षण
जर्जर हो चुके भवन को ठीक कराने का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जर्जर हो चुके व्यवहार न्यायालय का प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। प्रधान जिला जज के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा भी थे। प्रधान जिला जज ने डीसी को जर्जर हो गए मालखाने को जल्द ठीक कराने को कहा। कहा जर्जर मालखाना होने से न्यायालय का कार्य प्रभावित होता है।न्यायालय में पेश किए जाने वाले जब्त पदार्थ को मालखाने में रखने का प्रावधान है। मालखाना ठीक नहीं होने के कारण पुलिस या अन्य एजेंसी उस जब्त सामान को नहीं रखती है। इससे न्यायालय में साक्ष्य के दौरान अभियोजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।विदित हो कि किसी भी न्यायालय में एक चालू हालत में मालखाना रहने का प्रावधान है। जिला निर्माण के समय गिरिडीह में मालखाने का निर्माण किया गया था जो अब बिल्कुल जर्जर हालत में है।