बिजली करंट से पिता को बचाने में पुत्र की भी गई जान
बिजली करंट से पिता को बचाने में पुत्र की भी गई जान
डीजे न्यूज, टुंंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अन्तर्गत रामपुर डोरवाडीह गांव में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे हृदय विदारक घटना में बुजुर्ग पिता और युवा पुत्र की मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बडे़ बेटे रामकुमार रजक ने बताया कि उसके पिता रसीक रजक(उम्र लगभग 80 साल) घर के पीछे स्थित कुएं से नहाकर लौटे। इसके बाद लोहे की तार पर भींगा कपडा़ सुखाने के लिए जैसे ही रखा उसपर करंट आ गया और वे लटक गये। बाप को छटपटाते देख उसका बेटा कृष्णा रजक (उम्र लगभग42) छुडा़ने के लिए जैसे ही उसके शरीर को छुआ तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में घर का कनेक्शन किसी ने काटा तब दोनों तार से अलग हुए। इसकी सूचना जब बीच बस्ती में स्थित दूसरे घर में रह रहे सदस्यों को दी गई तो वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मूर्छित अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कंद्रन एवं चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक रसीक रजक रिटायर्ड चौकीदार था। जबकि कृष्णा रजक बेरोजगार था। घटना की सूचना पाकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य जेबा मरांडी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का दिया भरोसा।