पल्स-पोलियो अभियान दो से, डीसी ने दिए लक्ष्य हासिल करने के निर्देश
पल्स-पोलियो अभियान दो से, डीसी ने दिए लक्ष्य हासिल करने के निर्देश
दो जुलाई को विभिन्न बूथों पर एवं 3-4 जुलाई को डोर टू डोर छूटे हुए बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान), एनीमिया मुक्त भारत, फैमिली प्लानिंग तथा मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में इसमें आगामी दो जुलाई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है शेष का आज व कल प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा। वैक्सीन का डिलीवरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शुरू कर दिया जाएगा।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी प्रखंडों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है। सभी को पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया। उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि उक्त अभियान के सफल संचालन को लेकर अल्टरनेट डे इसकी समीक्षा की जायेगी। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आमजनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कर्मियों/जेएसएलपीएस दीदीओं को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी 07 अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष शुरू होने वाला है, इसकी तैयारियां शुरू कर दें। साथ ही एमआर वैक्सीन के कवरेज में सुधार पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही 05 वर्ष तक के बच्चों की गणना सर्वेक्षण का कार्य करना शुरू करें।
बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, चिकित्सक अमित अग्रवाल, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला प्रवेक्षिका आदि उपस्थित थे।