कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र शुरू

0

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : शनिवार को कलश स्थापना के साथ ही वासंतिक नवरात्रि शुरू हो गई। वासंतिक नवरात्रि के साथ ही नवसंवत्सर भी शुरू हो गया। घर- धर में आदि शक्ति की पूजा की गयी वहीं जिले के विभिन्न मंडपों में कलश स्थापना की गयी। श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल मे उत्साह के भक्तों ने पूजा-अर्चना किया। पूजा को ले विभिन्न मंडपों में चहल पहल देखी गयी।
प्रथम दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गयी। श्री दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोकों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। जहां एक ओर विभिन्न चैती दुर्गा मंडपों में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की गयीै वहीं दूसरी ओर विक्रम संवत 2079 के प्रारंभ पर भी जिले के विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही साथ एक दूसरे को शुभकामना देने का दौर भी चलता रहा । इसके अलावा बिरनी के परतमाधाम शिव मंदिर में महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी। ठीक इसी तरह राजधनवार प्रखंड के डोमायडीह में श्री श्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री राम चरित मानस नवाह महायज्ञ को ले कलश यात्रा निकाली गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *