पश्चिमी टुंडी के जीतपुर में भाजपा करेगी लाभार्थी सम्मेलन

0
IMG-20230623-WA0014

पश्चिमी टुंडी के जीतपुर में भाजपा करेगी लाभार्थी सम्मेलन

कई दशक बाद पारसनाथ की तलहटी पर स्थित सुदूर गांव में हो रहा है बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : पारसनाथ पहाड़ की तलहटी पर स्थित पश्चिमी टुंडी के सुदूर जीतपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को भाजपा टुंडी विधानसभा लाभार्थी सम्मेलन करेगी। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद पीएन सिंह होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय होंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा करेंगे। कई दशक बाद पश्चिमी टुंडी के इस सुदूर इलाके में किसी राजनीतिक दल का इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है।केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ ले रहे ग्रामीण के साथ सम्मेलन में पांचों मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा पार्टी से जुड़े पंचायत के पार्टी से जुड़े जन प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन को लेकर ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन पिछले कई दिनों से पश्चिमी टुंडी में लगातार दौरा कर रहे हैं। सिन्हा ने जीतपुर पंचायत के जीतपुर के अलावा पारटांड़, नवादा तुरी टोला, नवादा भूमिहार टोला, नवादा महतो टोला का दौरा किया। उनके साथ फिरोज दत्ता, विजय चौधरी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता थे। इधर भाजपा नेता चंद्रमोहन राय, पूर्व मुखिया टीकाराम टुडू, दुर्जन राय आदि भाजपा कार्यकर्ता पश्चिमी टुंडी के विभिन्न गांवों में टोली बनाकर घर घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों को मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं।इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला महामंत्री दिनेश सिंह,मंडल अध्यक्ष अवध चौधरी,उपाध्यक्ष विमल दा एवम स्थानीय कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *