शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रो प्लान बनाएं डीईओ-डीएसई : उपायुक्त

0

शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रो प्लान बनाएं डीईओ-डीएसई : उपायुक्त 

दो जुलाई से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी, 4,91,250 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पल्स पोलियों के सफल क्रियान्वयन व अभियान के रूप रेखा को लेकर स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आज की बैठक में पल्स पोलियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया है। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उपायुक्त ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से इस कार्यक्रम को लेकर लगाए जाने वाले टीमों, वैक्सीनेटर एवं ट्रांजिट टीम, पर्यवेक्षण, कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने आदि के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक मिजिल्स रुबेला के उन्मूलन हेतु चर्चा की गई एवं सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने कहा कि गिरिडीह जिले में आगामी माह 2 जुलाई से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी। अभियान के दौरान 0 से लेकर 5 वर्ष तक के 4,91,250 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन 2535 बूथों पर खुराक दी जाएगी। वहीं 3-4 जुलाई को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जाएगी। अभियान में 5 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। तथा 507 सुपरवाइजरों की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा सिविल सर्जन, डॉ मिश्रा ने कहा कि यह राष्ट्रीय अभियान है। अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्यकर्मी सजग रहें। जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

प्रखंडवार खुराक देने का लक्ष्य इस प्रकार हैं

 

प्रखंडवार खुराक देने का लक्ष्य के तहत बगोदर प्रखंड 58,586 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। बेंगाबाद प्रखंड में 37,843, बिरनी प्रखंड- 34,077, देवरी प्रखंड में 36,538, डुमरी प्रखंड में 37,307, गांडेय प्रखंड में 34,521,गावां प्रखंड में 26,945, जमुआ प्रखंड में 52,768, धनवार प्रखंड में 33,707, सदर प्रखंड- 57,124, तिसरी प्रखंड में 12,251 और शहरी क्षेत्र में 22,936 बच्चें को पल्स पोलियों से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी moic,सभी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *