स्कूल रुआर के कार्यान्वयन में सीआरपी की भूमिका महत्वपूर्ण

0
IMG-20230619-WA0038

स्कूल रुआर के कार्यान्वयन में सीआरपी की भूमिका महत्वपूर्ण

डीजे न्यूज, धनबाद : सरकारी विद्यालयों में नए सत्र में नामांकन एवं ठहराव तथा विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को पुनः विद्यालय तक लाने से संबंधित कार्यक्रम ‘स्कूल रूआर ,2023’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को धनबाद जिला के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएसएलएनटी +2 उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी गौतम कुमार साहू ने कहा कि स्कूल रुआर 2023 के सफल कार्यान्वयन में सीआरपी की महत्वपूर्ण भूमिका है । जनप्रतिनिधि एवं संबंधित सीआरपी के माध्यम से प्रत्येक टोला, मुहल्ला जाकर प्रत्येक बच्चे तक पहुंचा जा सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी है। एडीपीओ विजय कुमार ने कार्यक्रम की बारीकियों से अवगत कराते हुए जीईआर, एनईआर आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाते हुए जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

एसआरपी दिलीप कुमार कर्ण ने कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्ता और आगामी बीस दिवसीय स्कूली कार्यक्रम के बारे में विस्तार से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया। पीरामल फाउंडेशन की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने पिछले वर्ष तथा इस वर्ष के रुआर कार्यक्रम के अंतर को समझाया।

अन्य एसआरपी राज कुमार वर्मा ने नामांकन और ठहराव के गुर बताए ।

लोवाडीह स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरेंद्र गुप्ता ने भी जनप्रतिनिधि से सहयोग लेने का उदाहरण प्रस्तुत किया। तोपचांची प्रखंड के बीईओ श्री मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन एवं दिलीप कुमार कर्ण ने मंच संचालन किया।

कार्यक्रम में लगभग 57 मुखिया जनप्रतिनिधि के रूप में तथा लगभग 175 बीआरपी , सीआरपी एवं अन्य परियोजना कर्मी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप रवानी, रमन, शिनू मंडल, तुषार घोष, दिलीप, राजू आदि की प्रमुख भूमिका रही ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *