उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ पेयजल की समस्या पर किया मंथन
उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ पेयजल की समस्या पर किया मंथन
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने आज जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में धनबाद नगर निगम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। जिसमें धैया, मटकुरिया, कुसुम बिहार, नूतनडीह, सिमलडीह, भूदा इत्यादि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर पानी की टंकी बनाने पर विचार किया गया।
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया की प्रतिदिन लगभग 55 से 56 एमएलडी पानी शहरों में दिया जा रहा है बिजली की समस्याओं के कारण पानी की भी समस्या हो रही है इसे समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है।
साथ ही झमाडा में अलग लाइन करने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। जिससे केंदुआ, करकेंद, गोधर सहित अन्य झमाडा प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा सके। इसके अलावा झमाडा में तकनीकी कर्मचारी की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, विधायक धनबाद राज सिन्हा, विधायक निरसा अपर्णा सेनगुप्ता, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि कुमार महतो, पीएचईडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।