विधायक ने योगीटांड़ में रखी आरके महिला कॉलेज के नये भवन की आधारशिला
विधायक ने योगीटांड़ में रखी आरके महिला कॉलेज के नये भवन की आधारशिला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड सरकार की ओर से आर के महिला कॉलेज को योगिटांङ गिरिडीह में दस एकड़ जमीन नए भवन बनाने के लिए मुहैया कराया गया है। इसे लेकर शनिवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की उपस्थिति में उक्त जमीन पर कॉलेज का बोर्ड लगाया गया। इसे लेकर योगीटांड़ में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आरके महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. मधुश्री सेन सन्याल ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले भारतीय पूजन विधि अनुसार बोर्ड के समीप पूजन की गई। इसके बाद विधायक सोनू ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। फिर कार्यक्रम एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि उनका यह प्रयास था कि गिरिडीह की एकमात्र महिला कॉलेज को विशाल रूप दे सकूं। जिसमें उन्होंनें सफलता पाई है और दस एकड़ जमीन उपलब्ध करवाया है। कहा कि इस जमीन में महाविद्यालय के कक्षा के साथ-साथ समस्त शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही लाइब्रेरी, सभागार, खेल का मैदान, इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, पार्क इत्यादि का निर्माण होना तय हुआ है।
मौके पर पूर्व प्राचार्य डा. गीता डे, डा. पुष्पा सिन्हा, प्रो. संजीव सिन्हा, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. प्रभात कुमार, सुनील कुमार, प्रो. मनीषा, प्रो. रेणुका, प्रो. पूनम, प्रो. दीपिका, सोमित सामंता, सचिदानंद समेत कॉलेज के तमाम कर्मी मौजूद थे।