धनबाद में विधि व्यवस्था ध्वस्त : आनंद महतो
डीजे न्यूज, धनबाद : मार्क्सवादी समन्वय समिति की बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय पुराना बाजार में जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए आनंद महतो ने कहा कि मासस अपने जन्म काल से ही राहत ही नहीं बल्कि हक एवं न्याय के लिए जुझारू संघर्ष में जनता को गोलबंद करती रही है। धनबाद जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेलगाम होकर प्रशासन के सामने खुलकर नंगई कर रहे हैं। हमारा मांग है कि इन पर नकेल कसी जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को शहीद गुरूदास चटर्जी की शहादत कार्यक्रम में एवं पार्टी के 50 वां स्थापना दिवस 22-23 अप्रैल को दो दिवसीय सिंदरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 7 अप्रैल को धनबाद मुख्यालय पर विभिन्न जनसमस्याओं तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गैस। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव दिलीप महतो,मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, सुभाष चटर्जी ,सुभाष सिंह, गणेश महतो, संतोष रवानी, शेख रहीम , राणा चटराज, अजय महतो, हरे मुरारी महतो, राम प्रवेश यादव, भूषण महतो, विश्वजीत राय, आनंद मयीपाल, राजेश बिरूआ,काशीनाथ मंडल ,मोहम्मद अख्तर, नरेश पासवान ,मोतीलाल हेंब्रम, वेद प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।