सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पाथरडीह स्टेशन पर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के ठहराव का किया उद्घाटन
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पाथरडीह स्टेशन पर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के ठहराव का किया उद्घाटन
डीजे न्यूज, धनबाद : पाथरडीह स्टेशन पर धनबाद – टाटा नगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13301) के ठहराव को रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित किया गया है। आज दिनांक 25.05.2023 को माननीय सांसद/धनबाद लोकसभा पशुपति नाथ सिंह के कर कमलों द्वारा इस ट्रेन के ठहराव का उद्घाटन किया गया।
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 25.05.2023 से गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । विदित हो कि अब तक इस ट्रेन का पाथरडीह स्टेशन पर सिर्फ परिचालनिक ठहराव था, परंतु अब दिनांक 25.05.2023 से वाणिज्यिक ठहराव प्रारंभ हो जाएगा । इससे क्षेत्र के लोगों को स्वर्णरेखा एक्सप्रेस से पाथरडीह आवागमन सुलभ हो जाएगा ।
गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दिनांक 25.05.2033 से 06.25 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दिनांक 25.05.2023 से 20.30 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचकर 20.40 बजे प्रस्थान करेगी ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार सहित कई रेल अधिकारी भी उपस्थित थे।